Vayve Mobility Eva Solar Car: ऑटोमोबाइल इंडस्टरीज में इलेक्ट्रिक मोबिलिटी का विस्तार काफी तेजी से बढ़ रहा है इन्हीं सभी बातों को ध्यान देते हुए Vayve Mobility अपना एक नया मॉडल भारतीय मार्केट में लॉन्च कर दिया है यह देश की पहली सोलर-पावर्ड इलेक्ट्रिक कार है इसे उन उपभोक्ताओं के लिए तैयार किया गया है जो शहरी इलाकों से निवास करते है।
लॉन्च की गई है इलेक्ट्रिक स्कूटर जो तीन-सीटर क्वाड्रिसाइकल है जिसमें आगे की तरफ एक ड्राइवर सीट और पीछे की तरफ दो पैसेंजर सीट्स दी गई हैं। इसका व्हीलबेस 2200mm है और कुल लंबाई 3060mm, जिससे यह MG Comet जैसे छोटे EVs से थोड़ी बड़ी है कार में 12-इंच के पहिए, स्लिम दो-डोर डिज़ाइन और फिक्स्ड ग्लास रूफ दी गई है। Eva का सबसे खास फीचर है इसका सोलर चार्जिंग सिस्टम जैसे स्मार्ट फीचर्स शामिल किए गए हैं तो आइए आर्टिकल के माध्यम से जानते हैं कार से जुड़ी सारी जानकारी।

Vayve Mobility Eva Solar Car
कार का डिजाइन काफी माडर्न और मिनिमलिस्टिक दिया गया है तथा इसके इंटीरियर का सेटअप काफी लग्जरी दिया गया है इसमें डुअल डिजिटल डिस्प्ले सेटअप एक टचस्क्रीन और एक डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर का इस्तेमाल किया गया है इसमें Android Auto और Apple CarPlay की सुविधा है साथ ही 6-वे एडजस्टेबल ड्राइवर सीट, क्लाइमेट कंट्रोल, रिवर्स पार्किंग कैमरा, हिल-होल्ड असिस्ट, और ओवर-द-एयर अपडेट्स जैसे फीचर्स भी शामिल हैं।
Battery and Motor Performance
कार मे पावर देने के लिए बैटरी तीन वेरिएन्ट मे उपलब्ध कराई गई हैं Nova, Stella और Vega दी गई हैं Nova वेरिएंट में 9kWh की बैटरी दी गई है जो लगभग 125km की रेंज देती है Stella वेरिएंट में 12.6kWh की बैटरी है जो 175km तक चल सकती है, जबकि Vega वेरिएंट में 18kWh की बैटरी दी गई है जो 250km तक की रेंज प्रदान करती है इसके अलावा इसमें Permanent Magnet Synchronous Motor का इस्तेमाल किया गया है तथा इसकी टॉप स्पीड 70 किलोमीटर प्रति घंटे तक की होती है।
Braking System and Suspension
सुरक्षा और आराम को ध्यान में रखते हुए कंपनी द्वारा गाड़ी में हाइड्रोलिक डिस्क ब्रेक्स का इस्तेमाल किया गया है इसका ब्रेकिंग सिस्टम इलेक्ट्रिक मोटर के साथ रीजनरेटिव ब्रेकिंग को भी सपोर्ट करता है वही बात करें सस्पेंशन की तो इसमें आगे की तरफ टेलिस्कोपिक सस्पेंशन तथा पीछे की तरफ हाइड्रोलिक स्प्रिंग डैम्पर्स सस्पेंशन का इस्तेमाल किया गया है।
Smart Features
कार को और भी प्रीमियम बनाने के लिए इसमें डुअल डिजिटल डिस्प्ले, Android Auto और Apple CarPlay, क्लाइमेट कंट्रोल, रिवर्स कैमरा, हिल-होल्ड असिस्ट, ओटीए अपडेट्स, स्मार्टफोन कनेक्टिविटी, रिमोट मॉनिटरिंग, व्हीकल डायग्नोस्टिक्स, बैटरी हेल्थ ट्रैकिंग, ड्राइवर एयरबैग, सीटबेल्ट्स, सोलर चार्जिंग, और DC फास्ट चार्जिंग सपोर्ट जैसे फीचर्स का इस्तेमाल किया गया है।
Price and option
बताते चले की इस इलेक्ट्रिक कार की भारतीय मार्केट में प्रारंभिक कीमत ₹3.25 लाख से लेकर ₹5.99 लाख के बीच में तैयार गई है सोलर रूफ का विकल्प Nova और Stella में ₹20,000 और Vega में ₹25,000 अतिरिक्त कीमत पर उपलब्ध है तथा आप इसकी बुकिंग ₹5,000 में कर सकते हैं यह आपको ₹15,000 से ₹25,000 डाउन पेमेंट पर ₹3,999 की मंथली इंस्टॉलमेंट पर इसे खरीद सकते हैं।