Samsung Crystal 4K Smart TV: जैसा कि हम सभी जानते हैं आजकल टीवी न सिर्फ मनोरंजन का साधन है बल्कि या घर की शोभा और लाइफस्टाइल का एक महत्वपूर्ण हिस्सा बन चुका है पहले लोग टीवी को बस खबर या फिल्म देखने का जरिया मानते थे मगर अब जब Samsung Crystal 4K Smart TV जैसे स्मार्ट टीवी आ गए हैं तो घर के लोग बड़े आराम से HD क्वालिटी में स्पोर्ट्स, मूवी और OTT का मजा ले सकते हैं सैमसंग कंपनी द्वारा लांच की गई यह टीवी जिसे न्यू टेक्नोलॉजी द्वारा अपडेट करके तैयार किया गया है।
कंपनी द्वारा लांच की गई यह स्मार्ट टीवी जिसमें कई सारी इन्नोवेटिव फीचर्स अपडेट किए गए हैं तथा टीवी के माध्यम से आप घर बैठे सिनेमा जैसा एक्सपीरियंस ले सकते हैं इसमें दी गई PurColor टेक्नोलॉजी और 4K Upscaling फीचर हर फ्रेम को इतना साफ और रंगीन बना देता है जिस की आंखें एक जगह ठहर जाती है और सबसे खास बात ये है कि इसमें Tizen OS है, जो Samsung का खुद का ऑपरेटिंग सिस्टम है और इसमें Netflix, Prime Video, YouTube, Sony LIV, Zee5 जैसे सारे ऐप्स पहले से मौजूद हैं।

Samsung Crystal 4K Smart TV
सैमसंग कंपनी द्वारा लांच की गई यह टीवी जिसके डिजाइन को काफी अट्रैक्टिव और मॉडर्न तरीके से तैयार किया गया है इसका तीन तरफ से बेज़ल-लेस लुक स्क्रीन को बड़ा और इमर्सिव बनाता है इसके अलावा इसका पतला प्रोफाइल और साफ-सुथरी लाइनों वाला फ्रेम इसे एक मॉडर्न अपील देता है जो इसे मॉर्डन टच देता हैं वही बात करें इसके स्क्रीन की तो यह इस टीवी की सबसे बड़ी ताकत तो में से एक है इसमें 4K UHD रेजोल्यूशन (3840 x 2160 पिक्सल दिया गया है जो हर दृश्य को बेहद शार्प और क्लियर बनाता है।
Unlimited Entertainment
हर वर्ग की युवा पीढ़ी के लिए यह टीवी कुछ ना कुछ इंटरटेनमेंट पेश करता है बताते चले की इस स्मार्ट टीवी में 100 से अधिक फ्री चैनल उपलब्ध कराए गए हैं जिसमें समाचार, खेल, फिल्में और मनोरंजन जैसे विविध श्रेणियाँ शामिल हैं तथा खुशखबरी की बात तो यह है कि उपभोक्ताओं को बिना किसी सब्सक्रिप्शन लिए यह लाइव टीवी का आनंद ले सकते हैं इसमें Netflix, Amazon Prime Video, Disney+ Hotstar, YouTube और Zee5 जैसे पॉपुलर स्ट्रीमिंग ऐप्स पहले से इंस्टॉल होते हैं और वॉयस असिस्टेंट्स जैसे Alexa, Google Assistant और Bixby की मदद से आप सिर्फ बोलकर अपना पसंदीदा कंटेंट चला सकते हैं।
Smart Features
सैमसंग कंपनी द्वारा टीवी को प्रीमियम बनाने के लिए इसमें 4K UHD डिस्प्ले, HDR10+, PurColor, Crystal Processor 4K, Tizen OS, वॉयस असिस्टेंट्स, Multi View, Auto Game Mode, Motion Xcelerator, Samsung TV Plus, स्क्रीन मिररिंग, Q-Symphony, और SmartThings सपोर्ट जैसे स्मार्ट फीचर्स का इस्तेमाल किया गया है इसके अलावा इसमें आपको 20W आउटपुट के साथ 2.0 चैनल स्पीकर्स इस टीवी में दिए गए हैं जो ऑब्जेक्ट ट्रैकिंग साउंड लाइट Q-Symphony सपोर्ट के कारण यह Samsung साउंडबार्स के साथ बेहतरीन सिंक्रोनाइज़ेशन देता है।
Price and option
Samsung Crystal 4K Smart TV की 43 इंच वेरिएंट कि भारतीय मार्केट में शुरुआती कीमत ₹26,600 निर्धारित की गई है जो वेरिएंट के अनुसार बदलते रहती है बताते चले की यह आपको फ्लिपकार्ट अमेजॉन Croma जैसे प्लेटफॉर्म्स पर उपलब्ध मिलेंगे फाइनेंस विकल्प की बात करें तो ₹1,000 से ₹4,000 तक की डाउन पेमेंट पर आप इसे घर ला सकते हैं तथा इसमे 10 साल की वारंटी डिस्प्ले पेनल पर दी जा रही हैं ईएमआई विकल्प मे यह आपको ₹500–₹600 तक की मासिक किस्तों मे उपलब्ध मिलेगी।
Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई गई सभी महत्वपूर्ण जानकारी हमें मीडिया तथा अतिरिक्त सोशल मीडिया स्रोतों के माध्यम से प्राप्त हुई है। हमारे चैनल के द्वारा इस आर्टिकल की किसी भी प्रकार से पुष्टि नहीं की गई है अतः आप किसी भी ऑफिशल वेबसाइट पर जाकर इसकी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। यदि हमारे से किसी प्रकार की त्रुटि होती है तो कमेंट बॉक्स में इसकी जानकारी प्रस्तुत करके हमें सहायता करें।
सेल्फ़ी Queen के लिए आया Redmi Note 15 Pro Max 5G! 108MP का धाँसू कैमरा और लाजवाब लुक्स के साथ
TECNO ने मचाया गदर! लॉन्च किया POVA 7 5G फोन 8GB रैम, 256GB स्टोरेज और 45W के फास्ट चार्जर के साथ