Realme P3 Ultra:आजकल के स्मार्ट यूजर सिर्फ एक अच्छी परफॉर्मेंस ही नहीं बल्कि प्रीमियम लुक और हाई एंड फीचर्स भी चाहते हैं इसीलिए आजकल के स्मार्टफोन के बढ़ते कंपटीशन में रियलमी ने लांच किया अपना Realme P3 Ultra मॉडल है।
इस स्मार्टफोन के बढ़ते Competition में रियलमी ने अपना स्टाइलिश डिजाइन पावरफुल प्रोसेसर ,अल्ट्रा अपडेटेड और Long बैट्री लाइफ के साथ P3 मॉडल लॉन्च किया है यदि आप मिड रेंज में परफेक्ट स्मार्टफोन ढूंढ रहे हैं तो इस आर्टिकल को पूरा पढ़े।

Realme P3 Ultra
यह फोन अल्ट्रा अपडेटेड है जो एक क्लासिक लुक देता है एवं या 5G फोन 12 जीबी राम के साथ 108 एमपी कैमरा और 80 वाट का फास्ट चार्जिंग सपोर्टर प्रदान करता है इसका डिजाइन काफी क्लीन का अट्रैक्टिव है एवं इसे लंबे समय तक उसे करने में भी यहां आराम दायक है।
Look Design
इस 5G फोन के Looks की बात करें तो यह दिखने में काफी प्रीमियम एवं Classy है ,इसमें स्लिम बॉडी और कवर्ड edges दिए गए हैं ,इसमें यूनिक पैटर्न ग्लासी फिनिश देखने को मिलता है जो उसे मॉडर्न टच देता है इसमें कैमरा क्वालिटी बहुत ही clean और attractive है।
Display
6.7 Inch का Full HD+ AMOLED display दिया गया है, जो ब्राइट और वाइब्रेंट कलर्स देता है इसकी स्क्रोलिंग स्क्रीन काफी स्मूद और शानदार है यह गेमिंग और वीडियो वाचिंग के लिए बहुत ही शानदार एक्सपीरियंस देता है एवं Sunlight में भी क्लियर दिखाई देता है और यहां आउटडोर use के लिए परफेक्ट है।
Processor
Realme P3 अल्ट्रा 5G स्मार्टफोन में Snaodragon 7 + Gen 3 प्रोसेसर दिया गया है जो मल्टीटास्किंग और Heavy गेमिंग को स्मूथ बना देता है साथ ही इसमें 5G कनेक्टिविटी है जिसमें इंटरनेट स्पीड 5G फास्ट मिलती है यह फोन Daily Use के साथ-साथ हाई परफार्मेंस टास्क के लिए भी बेहतर है।
Camera
Realme P3 Ultra फोन में ट्रिपल कैमरा सेटअप है, 50MP Mai सेंसर और 8MP Ultra Wide lens है ,इसमें Photos शार्प और डिटेल में आती है एवं नाइट मोड में भी क्लेरिटी अच्छी रहती है इसमें फ्रंट में 16MP का कैमरा दिया गया है,जो सेल्फी और वीडियो कॉल्स के लिए बहुत बढ़िया विकल्प है।
Battery
5000mAh की battery पूरे दिन आसानी से चल जाती है। साथ में 80W fast charging support मिलता है, जिससे phone सिर्फ 35 मिनट में लगभग full charge हो जाता है। Realme P3 Ultra की कीमत भारतीय market में लगभग ₹28,999 रखी गई है, जो इसके features को देखते हुए काफी justified लगती है।