पेट्रोल-डीजल की छुट्टी करने आया ₹94,900 में Ampere Magnus EX स्कूटर 95km की लंबी रेंज और 50kmph तेज रफ्तार के साथ

Ampere Magnus EX: भारतीय मार्केट में इलेक्ट्रिक वाहनों की भरमार लगातार बढ़ते ही जा रही है उन्हीं बातों को ध्यान में रखते हुए उपभोक्ताओं की भारी डिमांड पर Ampere ने Magnus EX को भारतीय मार्केट में पेश कर दिया है यह इलेक्ट्रिक स्कूटर और उपभोक्ताओं के लिए डिजाइन की गई है जो कम दाम में बेहतरीन सफर की चाह रखते हैं यह स्कूटर ज्यादा स्मार्ट सुरक्षित और टिकाऊ भी है।

आपकी जानकारी के लिए बता दे की यह स्कूटर डेली दिनचर्या यूज के लिए एक आदर्श विकल्प है इसकी रेंज चार्जिंग क्षमता और टेक्नोलॉजी इसे दैनिक उपयोग के लिए बेहद भरोसेमंद बनती है कंपनी द्वारा डिजाइन की गई है स्कूटर जिसे एक बार फुल चार्ज कर लेने पर यह 80 से 100 किलोमीटर तक की रेंज देने में सक्षम होती है यदि आप भी है स्कूटर को खरीदने की योजना बना रहे हैं तो बिना किसी देरी के आइए जानते हैं स्कूटर से जुड़ी सारी जानकारी।

Ampere Magnus EX

स्कूटर को ग्रामीण तथा शहरी इलाकों को ध्यान में रखते हुए बनाई गई है इसमें प्रोफाइल LED हेडलाइट्स और sleek indicators के साथ देखने के लिए मिलता है जो रात में भी बेहतरीन एलिजिबिलिटी और स्टाइल देता है स्कूटर का बॉडी स्ट्रक्चर हल्का होता है लेकिन यह काफी मजबूत होता है सीट स्प्लिट डिज़ाइन मैं देखने के लिए मिलती है तथा स्कूटर अट्रैक्टिव लगने के लिए स्कूटर को पाँच आकर्षक रंगों में उपलब्ध कराया गई हैं।

बैटरी पावर और रेंज

कंपनी द्वारा स्कूटर में 2.29kWh की लिथियम-आयन बैटरी इस्तेमाल किया गया है जो 2.41 bhp तक की आउटपुट देने में सक्षम होती है तथा इसकी टॉप स्पीड 50 किलोमीटर प्रति घंटे की होती है स्कूटर में BLDC हब मोटर का इस्तेमाल किया गया है जिसकी पावर जिसकी पावर 1.5kW दी गई है तथा स्कूटर को चार्ज करने के लिए 450 फुट का पोर्टेबल चार्जर दिया गया है जो 6 से 7 घंटे में फुल चार्ज होकर 80 से 100 किलोमीटर तक की दूरी तय करता है।

ब्रेकिंग सिस्टम और सस्पेंसन

भारतीय सड़कों को ध्यान मे रखते हुए स्कूटर मे आगे तथा पीछे दोनो पहियों मे 130mm के ड्रम ब्रेक्स का इस्तेमाल किया गया हैं जो कम्बाइन्ड ब्रेकिंग सिस्टम के साथ देखने के लिए मिलता हैं जो स्कूटर के ब्रेकिंग सिस्टम को कंट्रोल और स्टेबल बनाए रखते हैं बात करे सस्पेंसन सिस्टम की तो कंपनी द्वारा स्कूटर मे आगे की ओर टेलिस्कोपिक सस्पेंशन तथा पीछे की ओर कॉइल स्प्रिंग सस्पेंशन का इस्तेमाल किया गया हैं जो कच्ची पक्की सड़कों पर भी बेहतरीन परफॉरमेंस करते हैं।

हाइटेक फीचर्स

स्कूटर को स्पोर्टी ओर प्रीमियम लुक देने के लिए कंपनी दवरा स्कूटर मे डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, USB चार्जिंग पोर्ट, साइड स्टैंड अलार्म, एंटी-थेफ्ट अलार्म सिस्टम, Idle Start/Stop सिस्टम, LED हेडलाइट्स, DRLs, 12-इंच के ट्यूबलेस व्हील्स, रिवर्स मोड, अंडरसीट स्टोरेज, लंबा लेग रूम, ग्रेडेबिलिटी 12° (सिंगल राइडर) जैसे फीचर्स का इस्तेमाल किया गया है।

कीमत और उपलब्धता

यदि आप भी है स्कूटर को खरीदने की योजना बना रहे हैं तो आपको बता दे की स्कूटर की भारतीय मार्केट के एक्स-शोरूम में इसकी प्रारंभिक कीमत ₹94,900 है जबकि ऑन-रोड कीमत शहर के अनुसार ₹1.05 लाख से ₹1.13 लाख तक तय की गई है यदि आपके पास पूरा बजट नहीं है तो घबराएं नहीं क्योंकि इसमें आपको EMI के जरिए ₹1,379 की मंथली इंस्टॉलमेंट पर आप स्कूटर को घर ला सकते हैं।

Tata की फौलादी लोहा Tiago EV कार लॉन्च…! 315km की रेंज के साथ 58 मिनट में फुल चार्ज और 5.7 सेकंड में उड़नछू!

Ola-Bajaj की नींद उड़ाने आया TVS Orbiter स्कूटर…! 158km की रेंज, 68 की रफ्तार और 3.1kWh बैटरी और 5 साल की तगड़ी वारंटी

Leave a Comment