Luminious inverter: क्या आप भी बारिश के महीने में लाइट जाने के कारण परेशान रहते हैं यदि आप किसी आम कॉलोनी में रहते हैं जहां का ट्रांसफर खराब हो जाए तो लाइट आने में 24 घंटे से ज्यादा भी वक्त लग जाता है इन्हीं बातों को ध्यान में रखते इलेक्ट्रिक क्षेत्र मे Luminious inverter पेश किया गया हैं ल्यूमिनस इनवर्टर डिजिटल जमाने में भरोसेमंद और एक स्मार्ट पावर बैकअपके रूप में दिखाई देता है।
मित्र यदि आप भी इस इनवर्टर को खरीदने की चाह रखते हैं जिससे बिजली की कटौती और आपका घर रोशन रहे तो आपको बता दे की इसमें स्मार्ट LCD डिस्प्ले बैटरी स्टेटस जैसे महत्वपूर्ण फीचर्स देखने के लिए मिलेंगे यह इनवर्टर इलेक्ट्रिक क्षेत्र में बेहतरीन परफॉर्मेंस करता है तो आइए जानते इस लेख के माध्यम से विस्तार पूर्वक जानकारी।

Luminious inverter
कंपनी की ओर से इनवर्टर में स्मार्ट LCD डिस्प्ले, ऑटोमैटिक ओवरलोड प्रोटेक्शन, कम वोल्टेज पर भी फुल चार्जिंग, ओवरलोड प्रोटेक्शन, शॉर्ट सर्किट प्रोटेक्शन, दीप डिस्चार्ज प्रोटेक्शन, MCB प्रोटेक्शन और इंटेलिजेंट बैटरी मैनेजमेंट जैसे स्मार्ट फीचर्स शामिल किए गए हैं इस इनवर्टर की खूबियां इसे एक भरोसेमंद और स्मार्ट विकल्प बनाती हैं।
इनवर्टर
आपको बता दे की इस लुमिनस के इनवर्टर में काफी तगड़ी बैटरी दी गई है ऐसे इनवर्टर और बैटरी के संयोजन में आपको 1100VA का इनवर्टर देखने के लिए मिलेगा जो 975 वॉट तक का लोड एक बार में उठा सकता है लुमिनस कंपनी यह अपने इस इनवर्टर पर पूरे 3 साल की वारंटी लेती है।
बैटरी परफॉर्मेंस
लुमिनस कंपनी द्वारा इस इनवर्टर में टेबुलर बैटरी 150Ah चमचा वाली लेड एसिड बैटरी दी गई है आपको बता दे कि यह 65 किलोग्राम की होती है बैटरी की सबसे खास बात यह है कि यह लो मेंटिनेस पर भी काफी फास्ट चलती है तथा कंपनी क्लेम करती है कि इस इनवर्टर की बैटरी पर पूरे 36 महीने की वारंटी दी गई है।
कीमत और उपलब्धता
भारतीय मार्केट में यह लुमिनस के इस इनवर्टर और बैटरी पर पूरे 75% का डिस्काउंट देखने के लिए मिल रहा है रिपोर्टर्स द्वारा बताया जा रहा है कि यह इंडियामार्ट की ऑफिशल वेबसाइट पर इसकी कीमत ₹25,495 के आसपास तय की गई है तथा इसकी अत्यधिक जानकारी के लिए कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट से जुड़े।