बाइक दीवानों के लिए आई है रफ्तार की रानी! KTM 160 Duke देगी 36.5 kmpl का रापचिक माइलेज और 370 km की धांसू रेंज

KTM 160 Duke: भारतीय दो पहिया वाहन में एक बार फिर केटीएम ने धमाल मचाते हुए एक ऐसी बाइक लॉन्च की है जो न केवल स्टाइलिश में दमदार है बल्कि इसकी राइडिंग भी काफी पावरफुल है केटीएम ने भारतीय युवाओं के दिलों पर राज कर रखा है लॉन्च की गई यह बाइक जिसका नाम KTM 160 Duke रखा गया है यह उन उपभोक्ताओं के लिए तैयार की गई है जो स्टाइल स्पीड और टेक्नोलॉजी का एक साथ कोंबो चाहते हैं।

यदि आप भी किसी स्टाइलिश बाइक के शौकीन हो तो यह बाइक आपके लिए सबसे अच्छा विकल्प साबित हो सकती है इसमें आपको कई इन्नोवेटिव फीचर्स देखने के लिए मिलेंगे जो बाइक को और भी प्रीमियम बनाते हैं तथा बाइक का डिजाइन काफी अट्रैक्टिव तरीके से तैयार किया गया है यह बाइक खास तौर से कॉलेज स्टूडेंट और यंग प्रोफेशनल्स को ध्यान में रखते हुए तैयार की गई है तो आइए आर्टिकल के माध्यम से जानते हैं बाइक के सभी फीचर्स और स्पेसिफिकेशन।

KTM 160 Duke

बाइक के डिजाइन की बात करें तो यह पूरी तरह से स्ट्रीटफाइटर स्टाइल मैं तैयार किया गया है जिसमें एग्रेसिव लुक, शार्प बॉडी लाइन्स और प्रीमियम एलिमेंट्स का इस्तेमाल किया गया है यह बाइक आज की नई जनरेशन के हिसाब से काफी अट्रैक्टिव रखा गया है जो पहले से ज़्यादा बोल्ड और मस्कुलर दिखती है इसका फ्रंट फेस LED हेडलाइट यूनिट के साथ आता है।

Engine Performance

कंपनी द्वारा बाइक में 164.2cc का लिक्विड-कूल्ड, सिंगल सिलेंडर, 4-स्ट्रोक SOHC इंजन का इस्तेमाल किया गया है जो 19 PS की पावर @ 9500 rpm और 15.5 Nm का टॉर्क @ 7500 rpm जनरेट करने की क्षमता रखता है यह इंजन BS6 फेज-2 नॉर्म्स के अनुसार अपडेट किया गया है तथा यह 6-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन दिया गया है वही बात करें माइलेज की तो कंपनी क्लेम करती है कि यह बाइक 36 किलोमीटर प्रति लीटर तक का माइलेज देने में सक्षम होती है तथा इसका फ्यूल टैंक 10 लीटर का होता है जिससे एक बार फुल करवाने पर ही अच्छे से और सबसे 370 किलोमीटर तक की रेंज ऑफर करता है।

Braking System and Suspension

वही बात करें सुरक्षा और आराम की तो कंपनी द्वारा बाइक में आगे तथा पीछे दोनों तरफ हाई परफार्मेंस डिस्क ब्रेक का इस्तेमाल किया गया है तथा इसके साथ ही डुएल चैनल एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम का इस्तेमाल किया गया है जो राइड को कंट्रोल करने में सहायता करती है वही बात करें सस्पेंशन की तो इसमें आगे की और WP Apex 33mm Upside Down फोर्क्स तथा पीछे की ओर WP Apex मोनोशॉक सस्पेंशन का इस्तेमाल किया गया है।

High-tech Features

बाइक को स्पोर्टी और स्टाइलिश लुक देने के लिए इसमें LCD इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, नेविगेशन सपोर्ट, SuperMoto मोड, Off-Road ABS, LED हेडलाइट और टेललाइट, स्प्लिट ट्रेलिस फ्रेम, WP Apex सस्पेंशन, फ्यूल इंजेक्शन सिस्टम, इलेक्ट्रॉनिक स्टार्ट, और 12V मेंटेनेंस-फ्री बैटरी जैसे प्रीमियम फीचर्स शामिल किए गए हैं।

Price and Availability

बताते चले की यह भारत में हाल ही में लॉन्च की गई यहां नई एंट्री लेवल स्ट्रीट फाइटर बाइक जिसकी भारतीय मार्केट में शुरुआती कीमत ₹1,84,998 तय की गई है यदि आप भी इस बाइक को खरीदना चाहते हैं तो आपको बता दे की यह आपको ₹18,000 से ₹25,000 की डाउन पेमेंट पर तथा ₹3,800 से ₹6,200 मंथली इंस्टॉलमेंट पर उपलब्ध मिलेंगे।

अब फोन की कीमत मे मिलेगा, Lectrix SX25 स्कूटर! सिर्फ ₹10,000 में 110KM किमी, दौड़ेगी 25Km/h की रफ्तार

पेट्रोल को कहो टाटा, घर ले आओ Kinetic DX Electric Scooter! मिलेगी 102 km की IDC रेंज और 90 km/h की दमदार रफ्तार

Leave a Comment