सिर्फ ₹4,900 में मिलेगी River Indie Electric Scooter! 161KM की लंबी रेंज और एडवांस्ड फीचर्स के साथ

River Indie Electric Scooter: आज के मॉडर्न जमाने में हर कोई ऐसे साधन की चाह रखता है जो परफॉर्मेंस में अच्छी तथा बजट में सस्ती हो आपको बता दे कि भारत में इलेक्ट्रिक वाहनों की क्रांति तेजी से बढ़ रही है तथा इसी बदलाव की लहर में River Indie Electric Scooter लॉन्च की गई जो ना केवल न्यू टेक्नोलॉजी से अपडेट की गई है बल्कि यह दिखने में भी काफी क्लासिकल अट्रैक्टिव है।

इस स्कूटर का लुक जितना अट्रैक्टिव है उतना ही इसका डिजाइन उपयोगी भी है तथा इसके डिजाइन को काफी एंबलिश किया गया है जिसके कारण यह लोगों का बहुत ही तेजी से दिल जीत रही है मार्केट में लॉन्च होते ही इसने अपने रंग दिखाना शुरू कर दिए हैं यदि आप भी किसी ऐसे ही इलेक्ट्रिक स्कूटर की तलाश में है जो आपको प्रीमियम फीचर्स के साथ-साथ लग्जरी इंटीरियर भी प्रोवाइड कारण तो यह आपके लिए सबसे अच्छा विकल्प हो सकता है तो आइए बिना किसी देरी के जानते हैं लेख के माध्यम से विस्तार पूर्वक इसके सभी फीचर्स।

River Indie Electric Scooter

यदि इसके डिजाइन की बात करें तो स्कूटर का डिजाइन पूरी तरह से बॉक्सी और SUV से इंस्पायर्ड हैं स्कूटर का वजन 143 किलोग्राम रखा गया है जो हल्की होने के साथ-साथ इसे हैंडल करना भी और भी आसान हो जाता है तथा इसकी सीट हाइट 770mm दी गई है तथा इसमें कई कलर ऑप्शंस दिए गए हैं जो स्कूटर को और भी अट्रैक्टिव बनती है।

Battery and Motor Performance

कंपनी दावा करती है कि स्कूटर में 4kWh की लिथियम-आयन बैटरी का इस्तेमाल किया गया है तथा इसमें पावर देने के लिए 6.7kW की मोटर का उपयोग किया गया है बताते चलेगी स्कूटर की टॉप स्पीड 90 किलोमीटर प्रति घंटे तक की होती है स्टैंडर्ड चार्जर से यह बैटरी 5 घंटे में 80% तक चार्ज हो जाती है और फुल चार्ज में लगभग 6 घंटे लगते हैं तथा बैटरी को एक बार फुल चार्ज करने पर यह 120 से 161 किलोमीटर तक की दूरी तय करती है।

Smart Features

स्कूटर के लुक को और भी स्मार्ट बनाने के लिए इसमें डिजिटल कलर डिस्प्ले, रिवर्स पार्किंग असिस्ट, मोटर कट-ऑफ साइड स्टैंड, दो USB चार्जिंग पोर्ट, तीन राइडिंग मोड्स (Eco, Ride, Rush), लो बैटरी अलर्ट, स्मार्ट स्टार्ट सिस्टम, क्रैश अलर्ट टेक्नोलॉजी, OTA अपडेट सपोर्ट, और स्मार्ट डायग्नोसिस फीचर जैसे नए-नए फीचर्स शामिल किए हैं।

Braking System and Suspension

इस इलेक्ट्रिक स्कूटर का ब्रेकिंग सिस्टम पूरी तरह से स्टेबिलिटी तथा संतुलन को ध्यान में रखते हुए बनाया गया है इसके आगे तथा पीछे दोनों पहियों में डिस्क ब्रेक का इस्तेमाल किया गया है तथा इन दोनों का कंट्रोल बनाए रखने के लिए इसमें कंबाइंड ब्रेकिंग सिस्टम का इस्तेमाल किया गया है वही बात करें सस्पेंशन की तो इसमें आगे की और टेलिस्कोपिक फोर्क्स तथा पीछे की ओर डुअल स्प्रिंग-लोडेड हाइड्रॉलिक शॉक एब्जॉर्बर सस्पेंशन का इस्तेमाल किया गया है।

Price and Option

River Indie इलेक्ट्रिक स्कूटर की भारतीय मार्केट के एक्स-शोरूम कीमत मे शुरुआती कीमत ₹1,43,000 तय की गई है यदि आप इसमें फाइनेंस ऑप्शन चूस करते हैं तो यह स्कूटर आपको ₹15,000 से ₹25,000 तक की डाउन पेमेंट पर तथा ₹4,900 तक की मंथली इंस्टॉलमेंट पर आप इसे खरीद सकते हैं।

अब हर देसी दिल की धड़कन बनी Scorpio N सिर्फ ₹1.5 लाख में , तगड़े फीचर्स के साथ सीधे ले आओ घर

Nothing का नया बवाल! तगड़े लुक में फुल-स्पीड गेमिंग प्रोसेसर, देसी गेमर्स का ख़्वाब अब हक़ीक़त!

Leave a Comment